अध्यापक के पक्ष में उतरीं स्कूल की छात्राएं, स्कूल को जड़ा ताला
गांव पाडला के सरकारी स्कूल में 10वीं की एक नाबालिग छात्रा द्वारा अध्यापक पर छेड़खानी के आरोप लगाने का मामला लगातार गरमाने लगा है। अब स्कूल की अन्य छात्राओं ने उक्त छात्रा के आरोपों को झूठा बताते हुए अपना विरोध दर्ज कराया और सुबह 8 बजे स्कूल गेट पर ताला लगाकर कक्षाओं का बहिष्कार किया। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी सनेष कुमार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चों को समझाकर गेट खुलवाया। इस मामले में छात्राएं पुलिस अधिकारियों से भी मिली थीं। छात्राओं ने कहा कि अध्यापक ने ऐसा कोई काम नहीं किया। स्कूल के ही कुछ अन्य अध्यापक उनके साथ राजनीति कर रहे हैं और उसी के चलते उन्होंने छात्रा को ढाल बनाकर केस दर्ज करवाया है। उन्होंने मांग की कि अध्यापक पर दर्ज केस वापस लिया जाए और राजनीति करने वाले अध्यापकों पर कार्रवाई की जाए। ज्ञात रहे कि स्कूल की एक नाबालिग छात्रा ने अपने ही स्कूल के अध्यापक पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। आरोप है कि अध्यापक ने 16 जुलाई को लैब में जाकर छात्रा से छेड़खानी की थी। दूसरी ओर अध्यापक का कहना है कि छात्रा लैब में जाकर अश्लील वीडियो देख रही थी। जब उसने रोका तो उसे देख लेने की धमकी दी थी।