रोहतक में होने वाली 25 सितंबर की सम्मान दिवस रैली होगी ऐतिहासिक : अभय चौटाला
इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि स्वर्गीय चौधरी देवीलाल के जन्मदिवस पर 25 सिंतबर को रोहतक में होने वाली सम्मान दिवस रैली ऐतिहासिक होगी और इसमें लाखों की संख्या कार्यकर्ता रोहतक पहुंचकर ताऊ देवीलाल को श्रद्धा...
इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि स्वर्गीय चौधरी देवीलाल के जन्मदिवस पर 25 सिंतबर को रोहतक में होने वाली सम्मान दिवस रैली ऐतिहासिक होगी और इसमें लाखों की संख्या कार्यकर्ता रोहतक पहुंचकर ताऊ देवीलाल को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। वे अब तक 33 हलकों का दौरा कर चुके है और प्रदेश की जनता में सम्मान दिवस रैली को लेकर इतना जोश एवं उत्साह बना हुआ है कि यह रैली देश की सबसे बढी रैली होगी।
अभय चौटाला मंगलवार को सेक्टर 25 स्थित लक्ष्मी गार्डन में आयोजित पानीपत ग्रामीण, पानीपत शहर व इसराना हलकों के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अभय सिंह चौटाला ने पानीपत जिला के तीनों हलकों के कार्यकर्ताओं को हजारों की संख्या में सम्मान दिवस समारोह में रोहतक पहुंचने का निमंत्रण दिया। सम्मेलन में पहुंचने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला व प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा का पार्टी के जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी, पानीपत प्रभारी मदन चौधरी, शहरी अध्यक्ष कपिल बुद्धिराजा, इसराना हलका प्रधान राजेंद्र जागलान, ग्रामीण प्रधान शमशेर देशवाल, शहरी प्रधान अंकित गाबा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष राजू नांदल, रामकुमार नंबरदार, हेमराज जागलान, ओमप्रकाश शेरा, डाॅ. राजपाल रोड, कृष्ण भौक्कर, महिला अध्यक्ष प्रवीन मलिक व रविंद्र बिंझौल आदि ने स्वागत किया। जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी ने विश्वास दिलाया कि पानीपत जिला से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रोहतक पहुंचेगे। इस मौके पर अनेक युवा इनेलो में शामिल हुए।