Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

देश के हुक्मरान मजदूर अधिकारों को ख्ात्म करने पार आमदा : एआर सिंधु

पानीपत 14 जून (हप्र) सीटू की राष्ट्रीय सचिव एआर सिंधु ने कहा कि देश के हुक्मरान मजदूर अधिकारों को खत्म करने पर आमादा है पर देश का मजदूर कभी इसे स्वीकार नहीं करेगा। सिंधु शनिवार को गांव सिवाह के जीटी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पानीपत के सिवाह स्थित अंबेडकर भवन में आशा वर्करों के राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते वक्ता। -हप्र
Advertisement

पानीपत 14 जून (हप्र)

सीटू की राष्ट्रीय सचिव एआर सिंधु ने कहा कि देश के हुक्मरान मजदूर अधिकारों को खत्म करने पर आमादा है पर देश का मजदूर कभी इसे स्वीकार नहीं करेगा। सिंधु शनिवार को गांव सिवाह के जीटी रोड स्थित अंबेडकर भवन में आशा वर्कर्स के प्रदेश स्तरीय दो दिवसीय प्रतिनिधि सम्मेलन के उदघाटन अवसर पर संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में आशा वर्कर्स महत्वपूर्ण कड़ी हैं, जिनके चलते यह मिशन सफलता पूर्वक आगे बढ़ा है। लेकिन सरकार ने आज तक आशा वर्कर्स को न तो सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया और न ही न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये लागू किया। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो कोरोना के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन देश की आशाओं को कोरोना योद्धा करार देकर सम्मानित कर रही थी और दूसरी तरफ हरियाणा व देश की सरकार बुनियादी सुविधाओं की मांगों को लेकर शांतिपूर्वक आंदोलनरत आशाओं पर डंडे चला रही थी। आरोप लगाया कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार देश के चंद पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है। वहीं आशा वर्कर्स यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष सुरेखा ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों के लिये मजदूरों के हित में बनाये गये कानूनों को खत्म कर रही है।

Advertisement

सम्मेलन को स्वागत समिति के चेयरमैन डॉ सुरेंद्र मलिक, जनवादी महिला समिति राज्य महासचिव ऊषा सरोहा, खेत मजदूर यूनियन के राज्य सहसचिव राजेंद्र छौक्कर, आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन की प्रदेश महासचिव उर्मिला रावत, एसकेएस के जिला प्रधान अमरीश त्यागी व सीटू जिला सचिव जय भगवान आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर किसान नेता राजपाल, सुनील दत्त व जयकरण कादियान आदि उपस्थित रहे। सम्मेलन के आखरी दिन रविवार को नई कमेटी का चुनाव किया जाएगा।

Advertisement
×