बारिश के कारण मकान की छत गिरी, चार महिलाओं सहित पांच मलबे में दबे
शनिवार को अलसुबह गांव जांडली कलां में बारिश के कारण एक मकान की छत अचानक गिर गई, जिससे घर में मौजूद चार लोग मलबे के नीचे दब गए। ग्रामीण भीरा राम छिम्बी के घर की छत गिरने से एक महिला रोशनी देवी और उनकी तीन बेटियां तथा पड़ोसी लड़का अमृत लाल मलबे में दब गए। भीरा राम के घर के आसपास के लोग धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला। हादसे में रोशनी देवी व उसकी दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को भूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया। जहां से महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। गांव के सरपंच प्रतिनिधि विजय कमांडो ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए प्रशासन से तुरंत राहत सामग्री और मेडिकल सहायता की मांग की है। उन्होंने कहा कि इलाके में लगातार बारिश के चलते और भी मकानों को खतरा हो सकता है, अत: प्रशासन को इस पर शीघ्र ध्यान देना चाहिए। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश हो रही है। प्रशासन को जल्द ही प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करना चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचाव किया जा सके।