मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गांव धनौरा में मकान की छत गिरी, 40 भेड़ें दबकर मरीं

पूर्व मंत्री संतोष चौहान सारवान ने बृहस्पतिवार को मुलाना के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर हाल जाना। यहां एक पशु पालक की 40 भेड़ें मकान ढहने से दबकर मर गईं। पाल समाज के दर्शन रामपाल के परिवार को इस हादसे...
बाढ़ हालातों का जायजा लेती पूर्व मंत्री संतोष चौहान सारवान।  -हप्र
Advertisement

पूर्व मंत्री संतोष चौहान सारवान ने बृहस्पतिवार को मुलाना के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर हाल जाना। यहां एक पशु पालक की 40 भेड़ें मकान ढहने से दबकर मर गईं। पाल समाज के दर्शन रामपाल के परिवार को इस हादसे से बड़ा नुकसान हुआ। पूर्व विधायक ने आश्वासन दिया कि जल्द मुख्यमंत्री से उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा। भाजपा नेत्री ने गांव ब्राह्मण माजरा के करीब हाईवे से गुजर रहे पानी की निकासी के लिए बीच के डिवाइडर को खुलवाकर पानी को सुचारू रूप से आगे निकलने का रास्ता बनवाया। कस्बा बराड़ा व मुलाना क्षेत्र के अन्य स्थानों में पहुंच कर पहाड़ों से आ रहे बरसाती पानी का जायजा लिया। मौके पर कृष्ण राणा, रोहताश राणा, हरजिंदर सिंह, पार्षद प्रवेश मेंहदीरत्ता, मनोनीत पार्षद जगी, पार्षद शमशेर शम्भू, पार्षद संदीप कोहरा, मोनिका कालड़ा, अजय कांत, पवन गुप्ता, विशाल सिंगला, नवदीप शर्मा, धीर सिंह राणा, तिलक राज शर्मा, महामंत्री गोल्डी सैनी, रमेश पाल नहोनी, रमन वासन, अनिल सैणी, काका चहल, पूर्व सरपंच सुखबीर राणा, बिन्दर सरपंच, बबित सेठी व ओमपाल मौजूद रहे।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments