Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नये भारत का सपना साकार करने में युवाओं की भूमिका अहम : राव नरबीर सिंह

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी की शिरकत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में रविवार को हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह लेजर वैली पार्क में दौड़ लगाते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम में  हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में प्रतिदिन पर्यावरण संरक्षण और शारीरिक व्यायाम के लिए समय अवश्य निकालें। उन्होंने कहा कि जब युवा शक्ति इस संकल्प को अपनाएगी तो देश की प्रकृति और स्वास्थ्य दोनों सशक्त होंगे। इसी के साथ नए भारत का सपना साकार करने में युवाओं की भूमिका अहम होगी। वे रविवार को यहां लेजरवैली पार्किंग से शुरू हुई नमो युवा रन से पूर्व आयोजित समारोह में बोल रहे थे।

पखवाड़ा कार्यक्रम में शरीक हुए वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि 17 सितंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से शुरू हुआ सेवा पखवाड़ा दो अक्टूबर तक जिलेभर में विशेष गतिविधियों और जनजागरुकता कार्यक्रमों के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान रक्तदान, स्वास्थ्य जांच, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, खेल प्रतियोगिताएं और जनसेवा से जुड़े अनेक आयोजन किए जा रहे हैं, जिनमें आमजन विशेषकर युवाओं की सक्रिय भागीदारी देखी जा रही है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए केवल आर्थिक प्रगति ही नहीं, बल्कि समाज का स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और नैतिक जिम्मेदारी भी उतनी ही आवश्यक है। यदि हम प्रकृति और पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए आगे बढ़ेंगे तो विकास की यात्रा और भी मजबूत होगी।

नमो युवा रन राष्ट्र निर्माण की एकता में अहम कड़ी

गौरव गौतम युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौरव गौतम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नमो युवा रने युवाओं के जीवन में अनुशासन, सहनशीलता, धैर्य और राष्ट्र निर्माण की एकता को मजबूती देने वाली एक अहम कड़ी है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में देशप्रेम, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और सकारात्मक सोच का संचार होता है, जो भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि आज का युवा डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया और फिट इंडिया जैसे अभियानों की रीढ़ है। ये अभियान केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि नए भारत की मजबूत नींव हैं। इस अवसर पर सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

महिला स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण सर्वोच्च प्राथमिकता : राव नरबीर सिंह

Advertisement
×