Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विकसित भारत में युवाओं की भूमिका अहम : रामकुमार कश्यप

कश्यप चौपाल में युवा सम्मेलन आयोजित

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
इन्द्री के गांव संगोही में आयोजित युवा सम्मेलन में विधायक रामकुमार कश्यप का स्वागत करते कार्यकर्ता। -निस
Advertisement

आत्मनिर्भर संकल्प भारत के तहत गांव संगोही की कश्यप चौपाल में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। युवा सम्मेलन की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राम मेहर संगोहा ने की। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सम्मेलन में विधायक व गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

युवाओं को संबोधित करते हुए विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया है, उसमें युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी।  उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन युवाओं को राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भरता की प्रेरणा देने का एक मंच है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न कौशल विकास और स्टार्टअप योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ युवाओं को मिल रहा है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इन अवसरों का लाभ उठाएं और आत्मनिर्भर बनें। युवाओं को नौकरी करने वाला बनने की बजाय नौकरी देने वाला बनना चाहिए।

Advertisement

उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के तहत हम देश के छोटे उद्योगों, किसानों, कारीगरों व स्थानीय व्यवसायों को मजबूत करते हैं। इस अभियान के तहत हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा को रवाना किया है जोकि हर जिले में जाकर आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत लोगों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है। इस अवसर पर आत्मनिर्भर भारत अभियान के जिला संयोजक साहिल मदान, संगोहा प्रभारी प्रियंका काठपाल, महामंत्री जयपाल कश्यप, मोहर सिंह, गांव संगोही सरपंच सुरेश, गांव संगोहा सरपंच हंसराज, जिला परिषद सदस्य मोहन सैनी मौजूद रहे।

Advertisement
×