देश को स्वच्छ रखने में सफाई कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण : अंकित जैलदार
नगर पालिका परिसर में शनिवार को नगर पालिका प्रधान अंकित जैलदार ने स्टाफ व सफाई कर्मचारियों को कंबल और मिठाई के डिब्बे वितरित किए। यह पहल सर्दी के मौसम को देखते हुए कर्मचारियों की सुविधा और उनके कार्य के प्रति सम्मान व्यक्त करने के उद्देश्य से की गई। कार्यक्रम में नगर पालिका प्रधान अंकित जैलदार ने सफाई कर्मचारियों के अथक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों द्वारा देश को स्वच्छ, साफ और सुंदर रखने के लिए लगातार भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। देश को स्वच्छ रखने में सफाई कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव राणा, मार्केट कमेटी प्रधान राजकिशन राणा, भाजपा नेता रविंदर धीमान और वीरेंद्र राणा, पार्षद जगदीश रायका, आशीष राणा, राजेश राणा, प्रतिनिधि अनिल कंसल, राजीव यादव, संजय धीमान, नॉमिनेट पार्षद प्रवीण कंसल, राजेश बेदी व रॉबिन जैलदार मौजूद रहे।