प्रताप नगर बस अड्डा में रोडवेज चालक द्वारा 6 छात्राओं को बस से कुचले जाने के मामले में डीएसपी रजत गुलिया ने खुलासा किया है कि आरोपी ड्राइवर की मेडिकल जांच में लगता है कि हादसे के समय ड्राइवर ने शराब पी थी। डीएसपी रजत गुलिया ने बताया कि ड्राइवर के ब्लड और यूरीन सैंपल भी लिए गए हैं। इन रिपोर्टों से स्थिति और भी स्पष्ट होगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 के तहत केस दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि यमुनानगर के प्रताप नगर बस अड्डे पर हुए इस हादसे में 6 कॉलेज छात्राएं बुरी तरह घायल हो गई थी, जिसमें से एक छात्रा की मौत हो गई थी। इसके बाद लोगों ने यहां हंगामा करते हुए जाम लगाया था । जिसके बाद मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे थे और आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा केस दर्ज करने के आश्वासन पर लोग जाम खोलने पर राजी हुए थे।
+
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

