मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्तियों में हेराफेरी रुकने का नाम नहीं ले रही : रणदीप सुरजेवाला

कैथल, 27 जून (हप्र) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं सांसद रणदीप सुरजेवाला व विधायक आदित्य सुरजेवाला का किसान भवन में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि एचपीएससी में...
Advertisement

कैथल, 27 जून (हप्र)

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं सांसद रणदीप सुरजेवाला व विधायक आदित्य सुरजेवाला का किसान भवन में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि एचपीएससी में 24 कैटेगरी के असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्तियों में हेराफेरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। सरकार आए दिन रिजल्ट निकालती है लेकिन चोरी पकड़े जाने पर उसे वापस ले लेती है। भाजपा सरकार एक भी पेपर सही तरीके से संपन्न नहीं करवा सकी है। पहले असिस्टेंट प्रोफेसर, फिजिक्स, कैमिस्ट्री के पेपर लीक हुए, उसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसर, हिंदी के पेपर लीक हुए। आखिर में एचपीएससी को असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी का पेपर रद्द करना पड़ा। सुरजेवाला ने कहा कि असिस्टेंट प्रोफेसर हिस्ट्री व असिस्टेंट प्रोफेसर ज्योग्राफी के पेपर की ना सिर्फ सील टूटी हुई पाई गई बल्कि दोनों पेपर के सवाल, जवाब गलत थे।

Advertisement

 

Advertisement