राजस्व विभाग द्वारा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर आए आवेदनों की हो रही जांच : बंसीलाल
एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार बंसीलाल ने गुहला क्षेत्र में जलभराव के कारण खराब हुई फसलों की गिरदावरी के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर आए आवेदनों को वैरिफाई करने के लिए...
एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार बंसीलाल ने गुहला क्षेत्र में जलभराव के कारण खराब हुई फसलों की गिरदावरी के कार्य का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर आए आवेदनों को वैरिफाई करने के लिए गुहला क्षेत्र के विभिन्न गांवो में जाकर खराब फसलों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने गांव दाबा, चाबा, खम्बेहड़ा, सिहाली, भागल, रत्ताखेड़ा कड़ाम, रत्ताखेड़ा लुकमान व मैंगड़ा आदि गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने किसानों की फसल का जायजा लिया और संबंधित कर्मचारियों को पूरी पारदर्शिता से रिकॉर्ड तैयार करने के निर्देश दिए।
नायब तहसीलदार ने किसानों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी और भरोसा दिलाया कि उनके हितों की पूरी तरह से रक्षा की जाएगी। ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर आए आवेदनों को फील्ड में जाकर चैक किया जा रहा है। स्पेशल गिरदावरी करने उपरांत रिपोर्ट सरकार को भेजी दी जाएगी।