राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल सीवन का परिणाम रहा 97.69 प्रतिशत
सीवन, 14 मई (निस)सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की कक्षा का परिणाम घोषित हुआ जिसमें राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल सीवन के 130 छात्रों में से 127 छात्र उत्तीर्ण रहे। विद्यालय का कुल परिणाम 97.69 प्रतिशत रहा विद्यालय में प्रथम...
Advertisement
सीवन, 14 मई (निस)सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की कक्षा का परिणाम घोषित हुआ जिसमें राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल सीवन के 130 छात्रों में से 127 छात्र उत्तीर्ण रहे। विद्यालय का कुल परिणाम 97.69 प्रतिशत रहा विद्यालय में प्रथम स्थान आयुष दुहन पुत्र संदीप कुमार ने किया 500 में से 467 अंक प्राप्त करके प्राप्त किया। द्वितीय स्थान विद्यालय की पलक प्रीत कौर ने 500 में से 457 अंक प्राप्त करके किया तथा तीसरा स्थान निखिल ने 500 में से 431 अंक प्राप्त करके किया। खंड शिक्षा अधिकारी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य स्टेट अवार्डी सुदर्शन शर्मा ने इस सफलता पर सभी छात्रों एवं स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।
Advertisement
Advertisement