शानदार रहा गीता निकेतन विद्या मंदिर का रिजल्ट
कुरुक्षेत्र, 29 मार्च (हप्र)
सेक्टर-3 स्थित गीता निकेतन विद्या मंदिर का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों में बहुत उत्साह था। अच्छा रिजल्ट पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल-उठे। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस अवसर पर अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। विद्यालय प्रबंधक गुलशन ग्रोवर ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि प्रत्येक कार्य को पूरे मनोयोग के साथ करने से सफलता सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि आठवीं कक्षा में कक्षा अष्टम से शिवम शर्मा ने प्रथम, सुमेधा ने द्वितीय व नीतू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा सप्तम ’अ ’में सिया ने प्रथम, गुरप्रीत, यशिका ने द्वितीय, यक्षिता व इशान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा सप्तम ’ब’ में ऐंजल ने प्रथम, सृजा ने द्वितीय, सृष्टि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा षष्ठी से राघव, कनक, राम और हिमांशु ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा पंचम ’अ’ में लक्ष्य ने प्रथम, गुरप्रीत ने द्वितीय व हर्षिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा पंचम ब में अस्मिता, हर्षित, अशनवीर ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा चतुर्थ ’अ’ में गायत्री ने प्रथम एवं धरा ने द्वितीय व आदित्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा चतुर्थ ’ब’ में ध्वनि और दीपांशु ने प्रथम, यश चोपड़ा, चक्षिता ने द्वितीय, ईशाना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा तृतीय ’अ’ में कियाना ने प्रथम, सिरत ने द्वितीय व कामाक्षी, सानवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा तृतीय ’ब’ में शिवांश ने प्रथम, वंशिका ने द्वितीय व आयुष भोला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिशुवाटिका विभाग का परिणाम भी बहुत शानदार रहा।