मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लक्कड़ मंडी में आवक बढ़ने से गिरा रेट

जगाधरी व यमुनानगर की लक्कड़ मंडी में बीते करीब दो हफ्ते से पॉपलर व सफेदे दाम टूटा हुआ है। इससे किसान विशेष रूप से परेशान हैं। जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले 1650 रुपये प्रति क्विंटल तक बिकने वाला अच्छी...
जगाधरी क्षेत्र में लक्कड़ मंडी मानकपुर में लकड़ी लेकर पहुंचे वाहन। -हप्र
Advertisement

जगाधरी व यमुनानगर की लक्कड़ मंडी में बीते करीब दो हफ्ते से पॉपलर व सफेदे दाम टूटा हुआ है। इससे किसान विशेष रूप से परेशान हैं। जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले 1650 रुपये प्रति क्विंटल तक बिकने वाला अच्छी क्वालिटी का पॉपलर आजकल 1300 से 1350 रुपए प्रति क्विंटल के भाव बिक रहा है। वहीं 1350 रुपए प्रति क्विंटल बिकने वाला सफेदा अब 1100 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है। अचानक आई मंदी से किसान व आढ़ती भी परेशान हैं। अभी दाम में उछाल आने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।

यह बोले टिंबर आढ़ती

लक्कड़ मंडी के टिंबर आढ़ती नरवैल सिंह, मेम सिंह दहिया, मोहन गुर्जर का कहना है कि दाम टूटने की वजह मंडी में लकड़ी की ज्यादा होना है। उनका कहना है कि बरसात के मौसम में रोजाना 150 से 200 वाहन माल लेकर मंडी में आते थे, जो कि अब 300 के करीब हो गये हैं। आवक बढ़ने की वजह मौसम ठीक होने व धान की फसल उठने पर खेत खाली होने से लकड़ी की कटाई लगना है। नरवैल सिंह का कहना है कि अभी दाम में उछाल आने में वक्त लगने की संभावना है।

Advertisement

Advertisement
Show comments