इन्द्री, 25 जून (निस)
पुलिस विभाग में लोगों के लिए त्वरित न्याय के लिए बने शिकायत हेतु ऑनलाइन सर्वर के डाउन होने से क्षेत्र में एफआईआर करने व पुलिसिया कार्रवाई सहित अनेक कार्य बाधित हो गए हैं।
इन्द्री थाने में बुधवार को उस समय देखने को मिला जब एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता परिजनों के साथ सुबह से अपने लिए न्याय की दरकार के लिए इन्द्री थाने में इंतजार करती रही। ग्रामीणों को पता चला कि उसकी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के बाद ही पुलिसिया कार्रवाई की जा सकेगी, तो ग्रामीणों ने इस पर रोष जताया।
पूरा मामला इन्द्री के एक गांव का है, जहां एक नाबालिग छात्रा के साथ हुए शोषण की शिकायत को लेकर परिजन व ग्रामीण इन्द्री थाने पहुंचे थे। पीड़िता के भाई ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मामला बीते मंगलवार का है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को वे अपने बीमार बच्चे को लेकर इन्द्री अस्पताल आए हुए थे। उनकी बहन घर पर अकेली थी। उनके रिश्ते में 21 वर्षीय एक व्यक्ति उनकी बहन को अकेली पाकर घर पहुंच गया और घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी छात्रा ने अपने भाई को दी। पीड़िता के भाई ने कहा कि उसके माता-पिता नहीं हैं। परिवार में वह ही बहनों का लालन-पालन कर रहा है।
घटना का पता लगते ही वे मंगलवार शाम को ब्याना चौकी पहुंचे थे, लेकिन कार्रवाई न होने पर बुधवार को वे पीड़िता को लेकर इन्द्री थाने पहुंचे। घटना की शिकायत पुलिस को दे दी है, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इन्द्री थाना प्रभारी विपिन ने बताया कि पीड़िता की शिकायत ले ली गई है। लेकिन जब तक सर्वर ठीक नहीं होता, तब तक केस को जांच अधिकारी को नहीं सौंपा जा सकता। उन्होंने बताया कि सर्वर नहीं चलने की समस्या पूरे प्रदेश की है। कुछ दिनों से सर्वर काम नहीं कर रहा है। जैसे ही सर्वर चलेगा, मामला ऑनलाइन दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने शिकायत लेकर आए परिजनों और पीड़िता को घर भेज दिया।