मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

दादरी की जनता ने विधानसभा भेजा, अब विकास करवाना मेरा फर्ज : सुनील सांगवान

The public sent me to the assembly, now it is my duty to ensure development: Sunil Sangwan
चरखी दादरी के गांव रावलधी में ग्रामीण सभा को संबोधित करते विधायक सुनील सांगवान।-हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 5 अप्रैल (हप्र) : भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि दादरी की जनता ने उनका साथ दिया है, जिसकी बदौलत ही वे विधानसभा में पहुंचे हैं। ऐसे में मेरा भी फर्ज बनता है कि जनता की भावनाओं के अनुरूप काम करते हुए दादरी के विकास को आगे बढ़ाया जाएगा। भाजपा की नायब सैनी सरकार द्वारा जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप प्रदेश के विकास में किसी प्रकार की कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है और दादरी हलके का चंहुमुखी विकास करवाया जाएगा।

इन गावों में किये धन्यवादी दौरे, दादरी की जनता का जताया आभार

सुनील सांगवान ने शनिवार को गांव रावलधी, मिर्च, कमोद, जयश्री व मिसरी में धन्यवादी दौरा करते हुए ग्रामीण सभाओं को संबोधित किया। अपने संबोधन में विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि उनके पिता दिवंगत पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने अपना पूरा जीवन दादरी के विकास में लगाया है। उनसे प्रेरणा लेकर ही वे राजनीति में आए और नौकरी छोड़कर जनसेवा का संकल्प लिया।

Advertisement

पिता के सपने को आगे बढ़ाएंगे

दादरी की जनता ने जिस विश्वास के साथ उनको विधायक बनाया है, उसी विश्वास के साथ पिता के सपनों को आगे बढ़ाते हुए दादरी में विकास के नये आयाम स्थापित किये जाएंगे। सुनील सांगवान ने कहा कि आने वाले समय में अपनी दादरी विधानसभा का चंहुमुखी विकास करवाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कहा कि उनके घर के दरवाजे जनता की समस्याओं को सुनने के लिए हर वक्त खुले हैं। जनता का इसी तरह प्यार व आशीर्वाद मिलता रहा तो आने वाला समय इस क्षेत्र इस हलके के विकास का होगा और यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर पर उपलब्ध होंगे।

संकल्प पत्र में किये वादों को किया जा रहा लागू : दादरी विधायक सुनील सांगवान

वादे के मुताबिक काम किया है, काम करके दिखाएंगे : सुनील सांगवान

Advertisement
Tags :
दादरी की जनतापूर्व मंत्री सतपाल सांगवानभाजपा विधायक सुनील सांगवान