मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जब तक कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलेगा, धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा

करनाल, 8 जुलाई (हप्र) हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन ने मंगलवार को पांचवें दिन भी सिंचाई विभाग सर्कल कार्यालय माल रोड में गेट मीटिंग की। अध्यक्षता जिला प्रधान रंगलाल संधू ने की व संचालन जिला सचिव रोहताश खोखर ने...
Advertisement

करनाल, 8 जुलाई (हप्र)

हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन ने मंगलवार को पांचवें दिन भी सिंचाई विभाग सर्कल कार्यालय माल रोड में गेट मीटिंग की। अध्यक्षता जिला प्रधान रंगलाल संधू ने की व संचालन जिला सचिव रोहताश खोखर ने किया। इस विभाग में कार्यरत करनाल जिला के लगभग 450 अधिकारियों व कर्मचारियों को दो महीने से वेतन नहीं मिला है।

Advertisement

प्रधान रंगलाल संधू ने कहा कि कुरुक्षेत्र में 11 साल पहले हुए एक हादसे में करनाल के एक व्यक्ति की नहर में गिरने से मौत हो गई थी। इसके बाद कोर्ट ने सिंचाई विभाग को आदेश जारी किए थे कि मृतक के परिवार को 40 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए। सिंचाई विभाग ने लापरवाही बरती और यह मुआवजा राशि जारी नहीं की गई। अब कोर्ट ने पुन: आदेश जारी कर 77 लाख 50 हजार रुपए मुआवजा देने के आदेश दिए हैं। साथ ही करनाल जिला के कर्मचारियों को दो महीने का वेतन नहीं मिला है। यूनियन ने फैसला लिया है कि जब तक वेतन जारी नहीं किया जाता तब तक रोजाना धरना, प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर सीटू जिला सचिव जगपाल राणा, सर्व कर्मचारी संघ के ब्लॉक प्रधान भाग सिंह, कैशियर रमेश कुमार, रमेश पाल, दलेल सिंह, रामप्रसाद शर्मा, ओमप्रकाश, जयपाल, संजय कुमार व सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव सेवाराम बड़सर मौजूद रहे।

मंत्री श्रुति चौधरी ने दिया आश्वासन

सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी से मिलने के लिए विभाग से जेई जितेंद्र, जेई विवेक, ड्राइवर दिनेश, सुरेश शर्मा प्रधान व बलराज पटवारी चंडीगढ़ पहुंचे। मंत्री को वेतन रोके जाने की समस्या से अवगत करवाया। मंत्री ने संज्ञान लेते हुए एक घंटे के अंदर तुरंत रिपोर्ट मांगी और एक सप्ताह के अंदर वेतन दिलवाने का आश्वासन दिया।

Advertisement
Show comments