मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शोभायात्रा का पुष्प वर्षा से किया भव्य स्वागत

जगाधरी (हप्र) लालद्वारा मंदिर हनुमान गेट जगाधरी में कमेटी प्रधान कुलभूषण मेहता के नेतृत्व में परमहंस योगीराज अनंत विभूषित वैश्णवाचार्य सतगुरु बाबा लाल दयाल महाराज ध्यानपुर वालों का 670वां जन्मोत्सव जयंती एवं मेला बसंत पंचमी मनाने की तैयारियां जोरों-शोरों से...
जगाधरी में बुधवार को लालद्वारा मंदिर समिति द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का स्वागत करते श्रद्धालु। -हप्र
Advertisement

जगाधरी (हप्र)

लालद्वारा मंदिर हनुमान गेट जगाधरी में कमेटी प्रधान कुलभूषण मेहता के नेतृत्व में परमहंस योगीराज अनंत विभूषित वैश्णवाचार्य सतगुरु बाबा लाल दयाल महाराज ध्यानपुर वालों का 670वां जन्मोत्सव जयंती एवं मेला बसंत पंचमी मनाने की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। इसी उपलक्ष्य में आज मंदिर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का जगह-जगह पर छत्तीस बिरादरी के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मंदिर समिति के महासचिव नरेंद्र पुरी ने बताया कि पंडित प्रकाश शास्त्री द्वारा सतगुरु बाबा लाल दयाल महाराज की पूजा-अर्चना के बाद शोभायात्रा की शुरुआत हुई जो झंडा चौक, खेड़ा बाजार, प्रकाश मेटल से होती हुई वापस मंदिर पहुंची। समिति के वरिष्ठ उपप्रधान सुरेंद्र मदान व सुरेंद्र विग ने कहा कि सतगुरु बाबा लाल दयाल की शिक्षाएं हमें मानवता, सेवा और प्रेम का संदेश देती हैं। इस अवसर पर मंदिर समिति के कृष्ण लाल विग, पवन कुमार महेंद्रू,रमेश बढेरा, सतपाल शर्मा, राजेंद्र आनंद, अमित सचदेवा, सतपाल,श्यामू, राजेंद्र वोहरा, रजनीश, प्रदीप मदान, वीरेंद्र विग, नरेश पुरी, मूलराज भारद्वाज, महेश खरबंदा आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments