टांगरी नदी के उफान से पीड़ित किसानों की समस्या सरकार तक पहुंचेगी : देशराज पोसवाल
क्षेत्र में टांगरी नदी के उफान ने किसानों की खड़ी फसलों पर कहर बरपा दिया है। लगातार हो रही बरसात से नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण भूमि कटाव तेज हो गया है, जिससे किसानों की मेहनत से तैयार फसलें बर्बाद हो गई हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता देशराज पोसवाल ने किसानों की इस पीड़ा को गंभीरता से उठाते हुए कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर सरकार से बातचीत शुरू कर दी है। एक बैठक में किसानों से संवाद करते हुए उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान करवाया जाएगा। पोसवाल ने बताया कि इस विषय पर उन्होंने कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा को भी अवगत करवा दिया है और जल्द ही संबंधित अधिकारियों से चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में किसानों की यह समस्या सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। जल्द ही वह मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ग्रामीणों की व्यथा को उनके सामने रखेंगे और राहत कार्यों में तेजी लाने की मांग करेंगे।