ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

घाड़ क्षेत्र में पुल की समस्या काे विधानसभा में उठाया जाएगा

जगाधरी, 7 जुलाई (हप्र) कांग्रेस विधायक चौधरी अकरम खान ने सोमवार को अपने निवास पर लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने इन समस्याओं के समाधान को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन कर उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोग...
Advertisement

जगाधरी, 7 जुलाई (हप्र)

कांग्रेस विधायक चौधरी अकरम खान ने सोमवार को अपने निवास पर लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने इन समस्याओं के समाधान को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन कर उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोग गली, नालियों, जलभराव आदि समस्याएं लेकर आए थे। इस अवसर पर विधायक अकरम खान ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से हर संभव समाधान कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घाड़ इलाके में कुछ जगहों पर पुलों की समस्याएं हैं। इन्हें विधानसभा सत्र में प्रमुखता से उठाया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र के पात्र युवाओं को रोजगार के अवसर ज्यादा से ज्यादा मिले उनका यहीं प्रयास रहेगा।

Advertisement

Advertisement