मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बच्चों से कूड़ा कचरा भी उठवाती थी प्रिंसिपल

बच्चे को उल्टा लटकाकर पीटने के मामले में स्कूल वैन चालक, प्रिंसिपल गिरफ्तार
Advertisement

पानीपत पुलिस ने जाटल रोड स्थित एक निजी स्कूल में 7 वर्षीय दूसरी कक्षा के बच्चे को बांधकर खिड़की पर उल्टा लटका पिटाई करने मामले में स्कूल प्रिसिंपल व वैन चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान वैन चालक अजय व प्रिंसिपल रीना के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी अजय को रविवार देर शाम को व आरोपी रीना को सोमवार सुबह गिरफ्तार किया है। थाना माडल टाउन प्रभारी एसआई जगमिंदर ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मिलकर उस वारदात को अंजाम देना स्वीकारा है। वहीं आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि प्रिंसिपल बच्चों से स्कूल में कूड़ा कचरा उठवाती थी और आरोपी चालक बच्चों से जबरदस्ती चाचा कहलवाता था। यह सब नहीं करने वाले बच्चों को डराते व धमकाते थे। दोनों आरोपियों ने बताया कि बच्चा थोड़ा शरारती था। सबक सिखाने के लिए दोनों ने मिलकर स्कूल में बच्चे को कमरे में रस्सी से पैर बांधकर जाली में उल्टा लटका दिया। आरोपी अजय ने बच्चे को थप्पड़ भी मारे। बच्चे को डराया कि यह बात किसी को बताई तो दोबारा लटका देगे। आरोपी अजय ने इसकी अपने फोन में फोटी खींच ली और बाद में फोटो जानकार को भेज दी, उसने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। सोमवार शाम को दोनों आरोपियों को न्यायालय में करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। इसको लेकर सीआरसी प्रदीप ने 30 मई को नोटिस दिया था लेकिन स्कूल प्रिंसीपल ने कोई परवाह नहीं की। बच्चें को उल्टा लटकाने का मामला 13 अगस्त और एक वायरल विडियो में पिटाई करते हुए का मामला 22 अगस्त का है। मुकेश आर्य ने बताया कि कई अन्य बच्चों के अभिभावकों ने भी सीडब्ल्यूसी की टीम से मिलकर प्रिंसीपल के खिलाफ शिकायत करने की बात कही है।

यह है मामला

Advertisement

थाना माडल टाउन में मुखीजा कॉलोनी निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका 7 साल का बेटा जाटल रोड स्थित सृजन पब्लिक स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ता है। बेटे के स्कूल से आने जाने के लिए वैन लगवा रखी है। वैन का ड्राइवर रिफाइनरी निवासी अजय बिना किसी बात के बेटे से रंजिश रखते हुए टार्चर करता था। उसने स्कूल प्रिंसिपल रीना को इस बात की शिकायत दी थी। उसने फोन में इंस्टाग्राम आईडी पर शनिवार को एक वीडियो देखी जिसमें बेटे के दोनों पैर बांधकर स्कूल के उल्टा लटका रखा है। थाना माडल टाउन ने बीएनएस की धारा 115(2), 127(2), 351(2) व 75 जेजे एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।

फोटो:29 पीएनपी 3पी- पानीपत पुलिस की गिरफ्त में बच्चे को उलटा लटकाने वाले स्कूल की प्रिंसीपल व वैन चालक।

 

Advertisement
Show comments