प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से देश को मिलती है आगे बढ़ने की प्रेरणा : हरविंद्र कल्याण
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने आज घरौंडा के गांव अलीपुर खालसा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम का 127वां संस्करण सुना। उन्होंने कहा कि यह देश का सबसे अधिक देखा व सुना जाने वाला कार्यक्रम है। हर महीने इस कार्यक्रम से करोड़ों लोग जुड़ते हैं। उन्हें कार्यक्रम के माध्यम से देश को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। यह कार्यक्रम युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करता है। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण कार्य करने वाले लोगों को परिचित कराते हुए दूसरों को भी इनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित करते हैं। हरविंद्र कल्याण ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में छठ पूजा की महिमा, संस्कृत का महत्त्व, वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ, भारतीय कॉफी की विविधता, देशी कुत्तों की बहादुरी का जिक्र किया। युवाओं व नागरिकों को सामाजिक एकता, संस्कृति, पर्यावरण और देशभक्ति की सीख दी।
हरविंद्र कल्याण ने कहा कि प्रधानमंत्री ने संस्कृत के महत्त्व का जिक्र करते हुए कहा कि यह केवल धार्मिक ग्रंथों की भाषा ही नहीं रही है बल्कि एक समय यह संवाद की भाषा भी थी। प्रधानमंत्री ने बताया कि 7 नवंबर को इसके 150 साल पूरे होने जा रहे हैं। यह गीत भारतीयों के लिए भावनाओं का स्रोत तो है ही, साथ ही उन्हें एकजुटता और शक्ति भी प्रदान करता है। प्रधानमंत्री ने 31 अक्तूबर को सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित की जाने वाली रन फार यूनिटी का जिक्र किया। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान का जिक्र करते हुए प्राकृतिक संतुलन के लिए इसे अनिवार्य करार दिया। इस मौके पर जिला परिषद के पूर्व चेयमैन अशोक मित्तल के अलावा मेघराज शर्मा, विश्वास शर्मा, प्रदीप शर्मा, प्रेम शर्मा, नीतिन, बाबूराम, अशोक, दीपक शर्मा मौजूद रहे।
