‘प्रेस केवल सूचना देने का माध्यम ही नहीं बल्कि समाज का दर्पण भी’
नेशनल प्रेस दिवस पर केयू में कार्यक्रम
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जनंसचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के सेमिनार हॉल में नेशनल प्रेस दिवस मनाया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर महासिंह पूनिया ने नेशनल प्रेस दिवस की बधाइयां और अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान में चुनौतियों के बावजूद भी भारतीय प्रेस निरंतर आगे बढ़ रही है। भारतीय प्रेस अपनी अथक जिम्मेदारी के साथ संपूर्ण देश की जनता को विकास की ओर आगे बढ़ा रही है और यही कारण है कि भारत की जनता भी अपने स्मार्टफोन के माध्यम से प्राप्त सूचनाओं से सशक्त हो रही हैं। प्रोफेसर महासिंह पूनिया ने कहा कि विद्यार्थिर्यों को भारतीय प्रेस के संपूर्ण इतिहास से सीखते हुए दैनिक जीवन में कुछ न कुछ लिखते रहना चाहिए ताकि वे भविष्य में वे एक अच्छे पत्रकार बन सके। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर तुषार सैनी ने कहा कि प्रेस लोकतंत्र की आत्मा है। यह केवल सूचना देने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज का दर्पण है। कुरुक्षेत्र जिला जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को कहा कि राष्ट्रीय प्रैस दिवस हमें यह याद दिलाता है कि मीडिया समाज की चेतना है। यह हमें अपने मौलिक अधिकारों की रक्षा करने के लिए स्वतंत्रता से विचार रखने की प्ररेणा देता है।

