Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लोगों से मिलती है अम्बाला में विकास करवाने की ताकत : अनिल विज

अम्बाला, 8 जून (हप्र) हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में हम दिन-रात विकास कार्य करने में लगे हैं ताकि हमारा शहर सभी सुविधाओं से संपन्न हो। यदि कोई अम्बाला छावनी में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अंबाला छावनी के गांव बब्याल में रविवार को एसटीपी का उद्घाटन करते मंत्री अनिल विज। -हप्र
Advertisement

अम्बाला, 8 जून (हप्र)

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में हम दिन-रात विकास कार्य करने में लगे हैं ताकि हमारा शहर सभी सुविधाओं से संपन्न हो। यदि कोई अम्बाला छावनी में हुए विकास कार्यों पर किताब लिखेगा तो आपको गर्व होगा क्योंकि आज से पहले किसी ने भी इतने विकास कार्य नहीं करवाए हैं, जितने उन्होंने करवाए हैं और यह सब कार्य लोगों से मिली ताकत व आशीर्वाद से वह कर रहे हैं।

Advertisement

विज रविवार को अम्बाला छावनी के बब्याल में 15 करोड़ रुपए की लागत से 10 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल विज का नगर परिषद अधिकारियों व भाजपा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया गया।

अनिल विज ने बताया कि यह ट्रीटमेंट प्लांट कई कालोनियों में लगभग 140 किलोमीटर लंबी सीवरेज लाइन से जुड़े 15 हजार घरों को सीवरेज सुविधा पहुंचाएगा। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट आधुनिक एसबीआर तकनीक पर तैयार किया गया है जोकि भविष्य के 25 वर्षों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इस ट्रीटमेंट प्लांट से पानी ट्रीट होने के बाद इसे पास टांगरी नदी में छोड़ा जाएगा। अनिल विज ने बताया कि बब्याल सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट आप्रेशनल होने से टुंडला मंडी, कलरहेड़ी, डिफेंस कालोनी के सेक्टर ए, बी, सी व डी के अलावा बाले का नगला, डिफेंस इन्कलेव, बोह, आनंद नगर, दलीपगढ़, बब्याल, कृष्णा नगर, श्याम नगर, अर्जुन नगर, वशिष्ठ नगर व अन्य कालोनियों के 15 हजार घरों को सुविधा पहुंचाएगा।

इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्ण कौर, उपाध्यक्ष ललता प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष मदन लाल शर्मा, नरेन्द्र राणा, मंडल प्रधान विकास बहगल, रवि बुद्धिराजा, हर्ष बिन्द्रा व प्रवेश शर्मा, पूर्व मंडल प्रधान किरण पाल चौहान, विजेन्द्र चौहान, डिम्पल राणा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सीवरेज कनेक्शन लेने का आह्वान

विज ने क्षेत्रवासियों को इस परियोजना की सौगात मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि कलरहेड़ी से लेकर मच्छौड़ा तक 341 करोड़ रुपए की लागत से 370 किलोमीटर सीवरेज लाइन बिछायी जा रही है। सीवरेज लाइन के बिछने से शहर को गन्दे पानी से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जहां जहां पर सीवरेज लान बिछ चुकी हैं, वहां के लोग अपने घरों का सीवरेज कनेक्शन लें, तभी इस प्रोजैक्ट का लोगों को फायदा मिलेगा और मेरी मेहनत भी सफल होगी।

Advertisement
×