बिना पर्ची, बिना खर्ची की नीति का बजा डंका
ग्राम क्योड़क स्थित गुलाबा बीरबल पट्टी चौपाल में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष कैथल अशोक गुर्जर ने शिरकत की। अपने संबोधन में अशोक गुर्जर ने हाल ही में आयोजित सरकारी नौकरियों हेतु कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट की दो दिवसीय परीक्षा की सराहना करते हुए कहा कि इस परीक्षा को लेकर हरियाणा के युवाओं और उनके परिवारों में विशेष उत्साह देखने को मिला है। नायब सिंह सैनी सरकार द्वारा परीक्षा के सफल आयोजन हेतु की गई व्यवस्थाएं अत्यंत प्रशंसनीय रही हैं, जिनकी पूरे प्रदेश में सराहना हो रही है। अशोक गुर्जर ने कहा कि आज का युवा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व पर विश्वास कर रहा है और इस पारदर्शी व्यवस्था ने बेरोजगार युवाओं के मन में उम्मीद की एक नई किरण जगाई है। सरकार की बिना पर्ची, बिना खर्ची की नीति का डंका बज रहा है। अशोक गुर्जर ने गुलाबा व बीरबल पट्टी चौपाल के रुके हुए कार्यों को गति देने का विश्वास दिलाया। इस दौरान कैथल गुर्जर सभा के प्रधान सुरेश तंवर, पूर्व जिलाध्यक्ष मुनीष कठवाड़, पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल तंवर, हिमांशु गोयल जिला मीडिया प्रभारी भाजपा, वीरेंदर तंवर, पूर्व चैयरमेन अनिल तंवर मौजूद थे।