क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा में प्रथम आने वाले को मिलेंगे 1 लाख रुपये
क्रीड़ा भारती की बैठक आज मॉडल टाउन में जिलाध्यक्ष सुमीत गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। क्रीड़ा भारती उत्तर क्षेत्र के सहसंयोजक डॉ. उमेश प्रताप वत्स ने बताया कि राष्ट्रीय खेल उत्सव के अन्तर्गत देशभर में क्रीड़ा भारती की ओर से क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा 14 सितंबर को आयोजित की जा रही है, जिसके लिये 12 से 25 वर्ष तक की आयु वर्ग में कोई भी रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। परीक्षा 14 सितंबर को सुबह 5 से शाम 5 बजे तक होगी। इस दौरान परीक्षार्थी किसी भी समय अपने कोड से प्रश्नपत्र पत्र ऑपन कर सकता है जो 25 मिनट के लिए ही पंजीकृत फोन, टैब व लैपटॉप पर ओपन होगा। जिसमें 25 मिनट में 50 प्रश्न हल करने होंगे। देशभर में प्रथम आने वाले को 1 लाख राशि का चेक, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 50 हजार रुपये का ईनाम व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 6 परीक्षार्थियों को 25-25 हजार रुपये का ईनाम व चतुर्थ रहने वाले 11 परीक्षार्थियों को 11-11 हजार रुपये का ईनाम दिया जाएगा।