मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सरकार की जन विरोधी नीतियों से प्रदेश की जनता परेशान : राजकुमार सारसा

भवन निर्माण कारीगर मजदूर यूनियन संबंधित केन्द्रीय ट्रेड यूनियन एआईयूटीयूसी की ढांड कार्यालय में मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता जिला सचिव विनोद शाक्य ने की। संचालन उपप्रधान शीशपाल ने किया। जिला सचिव ने बताया कि आगामी 29 अगस्त को कैथल के...
Advertisement

भवन निर्माण कारीगर मजदूर यूनियन संबंधित केन्द्रीय ट्रेड यूनियन एआईयूटीयूसी की ढांड कार्यालय में मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता जिला सचिव विनोद शाक्य ने की। संचालन उपप्रधान शीशपाल ने किया। जिला सचिव ने बताया कि आगामी 29 अगस्त को कैथल के उपायुक्त कार्यालय पर मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जायेगा। मीटिंग को एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के जिला सचिव कामरेड राजकुमार सारसा ने संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार की जन विरोधी नीतियों से प्रदेश की आम जनता परेशान है। लगातार बढ़ती मंहगाई -बेरोजगारी ने आम जनता का जीना हराम कर दिया है खासकर मज़दूर, दस्तकार, छोटा दुकानदार और गरीब किसान परिवारों का। गरीब को राशन कार्ड पर मिलने वाले सरसों तेल के रेट जो 40 रुपये में बोतल मिलती थी, उसको बढ़ा कर 100 रुपये की कर दिया है। बार-बार बिजली के रेट बढ़ाये जा रहे हैं। स्मार्ट मीटर स्कीम के जरिए सरकार गरीबों से बिजली भी छिनना चाहती है। एक मीटर की कीमत 25 हजार रुपए तय की हुई है, जो बिजली उपभोक्ताओं से वसूल की जायेगी। दूसरी तरफ जिन मजदूरों ने हरियाणा सन्न निर्माण कल्याण बोर्ड में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है उसकी वेबसाइट को सरकार ने बंद कर रखा है, जिससे मजदूरों को मिलने वाली कन्या दान की राशि, रसोई का पैसा, बच्चों का स्काॅलरशिप का पैसा, औजार आदि हित लाभ का पैसा न मिलने से मजदूर परेशान हैं। मजदूरों की कापी बनाने में फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है। ऐसे में मजदूरों के सामने इकट्ठा होकर अपनी आवाज उठाने के सिवा और कोई रास्ता नहीं है। इसलिए भवन निर्माण कारीगर मजदूर यूनियन ने 29 अगस्त को जिला कैथल उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। आज की मीटिंग में मोहनलाल, रानी, मोहन, दर्शन सिंह, पूनम, सुदेश, बबली, शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement