मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सबसे ज्यादा सोलर प्लांट लगाने वाली पंचायत को मिलेगा 1 करोड़ का इनाम

जिला परिषद की बैठक में चेयरपर्सन का ऐलान कुरुक्षेत्र, 15 जुलाई (हप्र) जिले के 5 हजार से ज्यादा जनसंख्या वाले गांवों में जो भी गांव आगामी 4 अगस्त तक सबसे ज्यादा सोलर प्लांट लगाएगा, उसे केन्द्र सरकार की तरफ से...
Advertisement

जिला परिषद की बैठक में चेयरपर्सन का ऐलान

कुरुक्षेत्र, 15 जुलाई (हप्र)

Advertisement

जिले के 5 हजार से ज्यादा जनसंख्या वाले गांवों में जो भी गांव आगामी 4 अगस्त तक सबसे ज्यादा सोलर प्लांट लगाएगा, उसे केन्द्र सरकार की तरफ से 1 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। ये घोषणा जिला परिषद की चेयरपर्सन कंवलजीत कौर ने मंगलवार को स्थानीय पंचायत भवन में जिला परिषद की 125वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों एवं सदस्यों को संबोधित करते की। उन्होंने कहा कि जिले में 5 हजार से ज्यादा जनसंख्या वाले 21 गांव हैं जो ये सोलर प्लांट लगा सकते हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सोलर स्ट्रीट लाइटों के लिए 4 हजार की सब्सिडी और 3 किलो से ज्यादा सोलर प्लांट पर 78 हजार रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने सदस्यों को कहा कि इन योजनाओं का लाभ उठाएं और सम्बन्धित गांवों में इसका प्रचार करे।

चेयरपर्सन कंवलजीत कौर ने बैठक में बताया कि स्टाम्प ड्यूटी के माध्यम से 3 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई है, इस राशि के तहत विकास कार्य करवाए जाने है। बैठक में पिहोवा के गांव दिवाना में पंचायत के पेड़ लगाने के अनुरोध को सर्वसम्मति से बैठक में पास किया गया। आगामी 5 अगस्त तक हर वार्ड में ई रिक्शा दी जाएगी, इसके लिए जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा।

Advertisement
Show comments