संगठन पारदर्शिता से बनेगा, जल्दी ही घोषित सूचि : अकरम खान
तारीख पर तारीख होने संगठन में ओहदा पाने के इच्छुक कांग्रेस नेताओं का जोश पड़ने लगा ठंडा
कांग्रेस के संगठन को लेकर हो रही देरी और तारीख पर तारीख से कई दावेदारों का जोश ठंडा पड़ता दिख रहा है। पार्टी विधायक चौधरी अकरम खान का कहना है कि जल्दी ही सूचि घोषित हो जाएगी। कांग्रेस संगठन को लेकर जून से सिलसिला शुरू हो गया था।
जिला यमुनानगर में पार्टी के जिला प्रधान बनने के लिए शहरी के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र से ज्यादा आवेदन आए थे। कुछ ने तो अपने परिवार के सदस्यों से भी आवेदन करवा रखा है। पार्टी के एक दावेदार का कहना था जो बनेगा बन जाएगा। अपना धंधा करना भी तो जरूरी है। वहीं कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोई भी बने, लेकिन इसमें अब लेटलतीफी नहीं होनी चाहिए।
उनका कहना था कि संगठन के न बनने से पार्टी को नुकसान हो रहा है। विधायक अकरम खान का कहना है कि संगठन पारदर्शिता से बनेगा। उन्होंने कहा कि जल्दी ही संगठन घोषित हो जाएगा। उनका कहना था कि कांग्रेस विचार धारा से जुड़ा हर शख्स ऊर्जावान होता है। सब सक्रिय हैं।