दान देने वाला नहीं बल्कि लेने वाला बड़ा : स्वामी ज्ञानानंद
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद ने कहा कि आज के समय में दान देने वाला नहीं बल्कि लेने वाला बड़ा है। स्वामी ज्ञानानंद दशहरा कमेटी द्वारा संचालित हुडा सेक्टर 25 स्थित रघुनाथ धाम में रविवार को अन्नपूर्णा वस्त्र एवं अनाज बैंक के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बोल रहे थे। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमान चालीसा के पावन पाठ से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद विज विधायक शहरी, पूर्व सांसद संजय भाटिया, ओ.पी. माटा प्रसिद्ध समाजसेवी, एस.पी. बंसल, शिक्षाविद एवं चांसलर गीता यूनिवर्सिटी पानीपत ने जोत प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने अपने प्रवचनों में कहा कि जो व्यक्ति दूसरे के सुख में संतोष का अनुभव करता है तथा दूसरे को दुख में देखकर अपने आप को दुखी महसूस करता है उनपर भगवान की कृपा दृष्टि सदैव बरसती है। जिस व्यक्ति को ईश्वर ने सामर्थ्य प्रदान किया है उसे चाहिए कि वह उसे समाज में लौटाए यही सनातनी संस्कृति की पहचान है। सामर्थ्य मिलना परमात्मा की कृपा है पर उसका सही उपयोग करना हर किसी के बस की बात नहीं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मिली हुई सम्पदा का सही प्रयोग मानसिक संतुष्टि भी देता है। जब हम सेवा करने जाते हैं तो वास्तव में उससे लाभ सेवा करने वाले को ही होता है।
उन्होंने कहा कि सन 2020-21 में कोविड ने हमें बहुत कुछ सिखाया है, व्यक्ति को हमेशा जिज्ञासु बनकर रहना चाहिए। सेवा पर बल देते हुए महाराज जी ने कहा कि हमें अपने कमाई का अधिक से अधिक सदुपयोग करना चाहिए, अपनी सोच को उदार बनाना चाहिए। उन्होंने पानीपत के भामाशाहों की प्रशंसा कि जो बैंक में अपना पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। तत्पश्चात अन्नपूर्णा वस्त्र एवं अनाज बैंक के संस्थापक सदस्यों एवं आजीवन सदस्यों माटा परिवार, रेवड़ी परिवार, दुरेजा परिवार, गुलाटी परिवार, नारंग परिवार, डा. रमेश चुघ, विभु पालीवाल, हरबन्स लाल अरोड़ा, वीरेन्द्र शाह, अशोक बांगा, नवीन भाटिया, चन्दन विज, रमेश खुराना, सतीश गंगवानी, चन्द्रशेखर शर्मा, चरणजीत रत्तरा, विजय कुमार सलूजा, महिन्द्र पसरीचा, रजत लखीना, पवन कुमार चुघ, वेद प्रकाश छाबड़ा, राज ओबराय, प्रेम चचड़ा, किरण जुनेजा, अजय लूथरा, अमित तनेजा, संदीप ढींगड़ा, अश्विनी जैन, शिव कुमार मित्तल, कंवल खुराना, ईश गुलाटी, हरिमोहन गुप्ता, नैनी गोगिया, चुन्नी लाल लखीना, प्रवीण जुनेजा, बलदेव खुराना, कालू बजाज, मनोज मक्कड़, लक्ष्मीकांत डुडेजा, कपिल महेन्द्रु, अरूण सेठी, चुन्नी लाल चुघ, संजय मग्गु, व बैंक में अपने सेवायें देने वाले सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। प्रधान रमेश माटा ने इस अवसर पर आई हुई सभी जनता का धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि दशहरा कमेटी रजि. सनौली रोड द्वारा सेवा के बहुत से उपक्रम चलाए जा रहे हैं जिसका जनता के सहयोग के बिना चलना मुश्किल है। कार्यक्रम में बागेश्वर धाम से विशेष रूप से पहुँचे रोहित महाराज जो आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के हमेशा संग रहते हैं ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में मंच संचालन वेद बांगा एवं कैलाश नारंग ने किया।
इस अवसर पर सूरज दुरेजा, विरेन्द्र सोनी, तिलक राज छाबड़ा, शाम सुन्दर बतरा, प्रीतम गुलाटी, अशोक नारंग, डा. रमेश चुघ, चुन्नी लाल चुघ, चुन्नी लाल लखीना, अमित तनेजा, ओम प्रकाश रेवड़ी, किशोर अरोड़ा, सुरेन्द्र जुनेजा, स्वप्निल जुनेजा, चिमन लाल सेठी, अंकुश बंसल, विजय सलूजा, कपिल महेन्द्रु, हिमांशु चुघ, नीरज मिगलानी, सूरज बरेजा, कैलाश लूथरा, दीनानाथ, कुश जुनेज सागर रेवड़ी, गुरमीत मक्कड़, अमित रामदेव, गोविन्द रेवड़ी, महेन्द्र बठला, हिमांशु अरोड़ा, साहिल वशिष्ठ, किशन वधवा, दिनेश ढींगड़ा आदि उपस्थित थे।