खुद के ‘कल्याण’ को तरस रहा जिला समाज कल्याण विभाग का कार्यालय
टपकती छत, दीवारों में करंट, ग्राउंड में फैला सीवरेज का गंदा पानी मार रहा बदबू
Advertisement
दैनिक ट्रिब्यून/खास खबर
समाज कल्याण विभाग का कार्यालय खुद अपने कल्याण को तरस रहा है। बरसात शुरू होते ही छत, दीवारों से पानी टपकने लगता है। फर्श पर पानी आने से फाइलें भीग जाती हैं। कर्मचारी गीले माहौल और करंट के खतरे के बीच काम करने को मजबूर हैं। वहीं, लाभार्थियों को गंदगी और बदबू से दो-चार होना पड़ता है। हालात ऐसे हैं कि किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। हैरानी की बात यह है कि यह जर्जर कार्यालय उधार का है। यहां जिला समाज कल्याण अधिकारी का पद भी रिक्त पड़ा है। एक अन्य अधिकारी सीमा को इसका पदभार दे रहा है। इसी प्रकार सेक्शन आफिसर का भी पद खाली पड़ा है।
कर्मचारियों ने बताया कि बरसात के दौरान कार्यालय में बैठना खतरे से खाली नहीं है। पानी-बिजली के तारों तक पहुंच जाता है, जिससे किसी भी समय हादसा हो सकता है। कर्मचारियों ने जिला प्रशासन से मांग की कि कार्यालय भवन की तुरंत मरम्मत करवाई जाए, ताकि सुरक्षित वातावरण में कामकाज हो सके और विभागीय कार्य प्रभावित न हों।
मुख्य द्वार पर जमा सीवरेज का गंदा पानी
कार्यालय में जरूरी कार्य के लिए आने वाले लाभार्थियों राममेहर, नसीब, कर्मवीर आदि ने बताया कि उन्हें कार्यालय में आते समय भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। सीवरेज का बहता गंदा पानी मुख्य द्वार पर स्वागत करता है। कार्यालय में सीलन से बदबू आती रहती है।
मेरे पास भी कुछ दिन पहले ही विभाग का अतिरिक्त कार्यभार आया है। मुझे आज ही इस बारे में मालूम हुआ है कि कार्यालय जर्जर है और छत टपक रही है। इस बारे में डीसी से बात कर कार्यालय को कहीं और शिफ्ट करने की मांग की जाएगी।
-सीमा, जिला समाज कल्याण अधिकारी, कैथल
Advertisement