मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

धेरड़ू में बन रहे नर्सिंग कॉलेज का नाम गुरु ब्रह्मानंद के नाम पर होगा

कैथल, 8 जुलाई (हप्र) गांव धेरड़ू में बन रहे नर्सिंग कॉलेज का नाम अब गुरु ब्रह्मानंद राजकीय नर्सिंग कॉलेज होगा। पूंडरी के विधायक सतपाल जांबा ने बताया कि गांव में करीब 5 एकड़ जमीन में नर्सिंग कॉलेज बनाया जा रहा...
Advertisement

कैथल, 8 जुलाई (हप्र)

गांव धेरड़ू में बन रहे नर्सिंग कॉलेज का नाम अब गुरु ब्रह्मानंद राजकीय नर्सिंग कॉलेज होगा। पूंडरी के विधायक सतपाल जांबा ने बताया कि गांव में करीब 5 एकड़ जमीन में नर्सिंग कॉलेज बनाया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है। ग्राम पंचायत ने उनसे मिलकर कालेज का नाम गुरु ब्रह्मानंद के नाम पर रखने की मांग की थी। इस पर उन्होंने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय तथा मुख्यमंत्री नायब सैनी से अनुरोध किया था। उन्होंने कहा कि यह जिले का पहला राजकीय नर्सिंग कॉलेज है। इस काॅलेज के बनने से कैथल जिला ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के विद्यार्थियों को काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए 20 किलोमीटर के दायरे में कॉलेज खोल जा रहे हैं। पूंडरी हलके में अनेकों विकास कार्य चल रहे हैं। सड़कों का सुदृढ़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें विधानसभा में पहुंचाया है, जनता के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments