सिवाह में बढ़ाई जाये सफाई कर्मियों की संख्या
पानीपत, 5 जुलाई (हप्र)
गांव सिवाह की सरपंच सुनीता कादियान ने विकास कार्यों और पंचायत के समक्ष सफाई को लेकर आ रही दिक्कतों को लेकर शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेस काॅन्फ्रेंस की। उन्होंने गांव सिवाह मे ग्रामीणों को शहरी तर्ज पर सभी सुविधाएं दी जा रही है। विकास के लिये भी सरकार की तरफ से दी जाने वाली ग्रांट में कोई कमी नहीं है और गांव में चहुंमुखी विकास कार्य करवाये गये है, लेकिन ग्राम पंचायत के सामने गांव की सफाई व्यवस्था को लेकर बहुत ज्यादा दिक्कत आ रही है। गांव सिवाह में 10500 वोटर है और कुल आबादी 25 हजार है। गांव में 20-25 हजार किरायेदार भी रहते है। किरायेदारों सहित गांव की आबादी 45-50 हजार बनती है। इसलिये सरकार, प्रशासन व पंचायत विभाग से मांग है कि गांव सिवाह में सफाई कर्मचारियों की संख्या को 6 से बढाकर 25 किया जाये। जब से पानीपत का मैन बस अड्डा गांव सिवाह में बना है, तभी से गांव में सफाई को लेकर ज्यादा परेशानी आ रही है। ग्राम पंचायत ने गांव के स्टेडियम वाली जगह को बस अड्डे के लिये दिया था और परिवहन विभाग के साथ ग्राम पंचायत का एग्रीमेंट हुआ है। परिवहन विभाग को हर साल करीब 40 लाख रुपये ग्राम पंचायत को देने है लेकिन परिवहन विभाग ने पहले दो साल किराया दिया था। लेकिन मेरे कार्यकाल से अब तक कोई किराया नहीं दिया गया। विभाग की तरफ ग्राम पंचायत सिवाह का अभी एक करोड बकाया है। वहीं पूर्व सरपंच रणदीप कादियान ने कहा कि इस बस अड्डे के बनने से सिवाह गांव को सिर्फ प्रदूषण, गंदगी और भीड़ मिली है। इस अवसर पर जयदीप कादियान नंबरदार, राजबीर शर्मा प्रधान, गौशाला प्रधान रविंद्र कादियान व सचिव राजबीर कादियान मौजूद थे।