बढ़ने लगी कांवड़ियों की संख्या, हरिद्वार व सनौली रोड हुए शिवमय
हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौटने वाले कांवड़ियों की संख्या बढ़ने लगी है। पानीपत शहर से लेकर यमुना पुल तक सनौली व हरिद्वार रोड शिवमय हो चुके हैं। कांवड़ियों की सेवा के लिये संगठनों व समाज सेवियों द्वारा कांवड़ शिविर भी लगाये गये हैं। पुलिस कर्मचारी डयूटी के साथ-साथ कांवड़ियों की भी सेवा में जुटे हैं। पुलिस कर्मी कांवड़ शिविरों में अपने निजी कोष से भी आर्थिक सहयोग कर रहे हैं। एसपी भूपेंद्र सिंह के निर्देशानुसार डीएसपी समालखा नरेंद्र कादियान व डीएसपी ट्रैफिक सुरेश सैनी निरंतर दौरा कर रहे हैं। सनौली खुर्द थाना प्रभारी एसआई संदीप कुमार और कांवड़ यात्रा को लेकर नियुक्त एसआई महाबीर सिंह अपनी-अपनी टीमों के साथ यमुना पुल से लेकर सनौली खुर्द थाना के एरिया में गांव छाजपुर तक निरंतर गश्त कर रहे हैं। यमुना पुल बॉर्डर पर सनौली खुर्द थाना के एसआई अंग्रेज पुलिस नाके पर मोर्चा संभाले हुए हैं। उनके साथ यूपी पुलिस के एसआई ब्रहम सिंह की भी ड्यूटी लगाई गई है। यूपी पुलिस द्वारा यमुना पुल बॉर्डर पर पुलिस नाके में कैराना थाना प्रभारी धर्मेंद्र व नाका इंचार्ज राहुल डयूटी के साथ-साथ भंडारा लगाकर कांवड़ियों की सेवा में जुटे हैं। यूपी व पानीपत पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से यमुना पुल के पास कांवड़ियों के यमुना में स्नान करने को लेकर इंतजाम किये गये हैं। बता दें कि अधिकतर कांवड़िये यमुना नदी में स्नान करने के बाद ही अपने गंतव्य के लिये रवाना होत जाते हैं।