नई पाठ्य पुस्तक वीणा गुदगुदाने का काम भी करेगी : विजय चावला
कैथल (हप्र)
हिंदी प्राध्यापक डॉ. विजय चावला ने राष्ट्रीय स्तर पर कक्षा 1 से 5 तक की नई हिंदी पाठ्यपुस्तकों के निर्माण समिति के सदस्य के रूप में योगदान देकर न केवल कैथल का बल्कि पूरे हरियाणा शिक्षा विभाग का नाम रोशन किया। कक्षा पांच की हिंदी की नई पाठ्यपुस्तक वीणा विद्यार्थियों को हंसाने, गुदगुदाने का माध्यम बनेगी और उन्हें खेल भावना के लिए प्रेरित भी करेगी। आरोही आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ग्योंग में कार्यरत हिंदी प्राध्यापक डॉ. विजय चावला ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली के प्रकाशन विभाग द्वारा कक्षा पांचवीं की हिंदी की पाठ्यपुस्तक वीणा प्रकाशित हो गई है। इस सत्र से कक्षा 5 के विद्यार्थी अब इसी पाठ्यपुस्तक वीणा से पढ़ाई करेंगे। वे हरियाणा शिक्षा विभाग से एकमात्र शिक्षक हैं, जिन्हें कक्षा पांचवीं की इस पुस्तक के निर्माण में राष्ट्रीय स्तर पर गठित समिति में सदस्य के रूप में चयनित किया गया था। इस पाठ्यपुस्तक के निर्माण में मुख्य रूप से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के दिशा-निर्देशों का ध्यान रखा गया है।