भाविप भूतेश्वर शाखा की नयी टीम ने संभाला दायित्व
The new team of Bhavip Bhuteshwar branch took over the responsibility
जींद, 26 मई (हप्र) : भारत विकास परिषद् की भूतेश्वर शाखा जींद का दायित्व ग्रहण एवं परिवार मिलन समारोह रविवार रात हुआ। इस अवसर पर शाखा के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को उत्तरदायित्व सौंपे गए तथा समाजसेवा की भावना से प्रेरित कई नए परिवारों को परिषद परिवार से जोड़ा गया। नारीश रोहिल्ला को अध्यक्ष, मनधीर कौशिक को सचिव, अंकुश शर्मा को कोषाध्यक्ष तथा रीता बंसल को महिला सहभागिता संयोजक का दायित्व सौंपा गया।
नव पदाधिकारियों ने परिषद् के उद्देश्यों को समर्पित होकर कार्य करने की शपथ ली। मुख्य अतिथि रुद्राक्ष मिड्ढा ने समाज एवं राष्ट्र निर्माण में परिषद् की भूमिका, युवाओं की सहभागिता तथा सेवा के विविध आयामों की तारीफ की। विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र धवन ने परिषद् के सामाजिक योगदान की सराहना की।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश मित्तल ने की। उन्होंने भारत विकास परिषद् द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा, स्वास्थ्य, सेवा एवं संस्कार आधारित कार्यक्रमों की जानकारी दी और सभी से संगठन को और अधिक सक्रिय बनाने का आह्वान किया।