हवन-यज्ञ की आहुति के साथ गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में नए सत्र का आगाज़
रोहतक में गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में सोमवार को हवन-यज्ञ के साथ नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्थाओं के प्रशासक एवं एसडीएम रोहतक आशीष वशिष्ठ मुख्य अतिथि रहे। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुए हवन-यज्ञ में प्राध्यापक, कर्मचारी और नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर नए सत्र में सकारात्मक ऊर्जा और संस्कारों के वातावरण का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि आशीष वशिष्ठ ने छात्रों को अनुशासन, लक्ष्य निर्धारण और समाज सेवा की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री पाने का साधन नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और जिम्मेदारी का माध्यम है।उन्होंने छात्रों को बताया कि जीवन में सफलता पाने के लिए स्पष्ट लक्ष्य, समय का सदुपयोग और अनुशासन अत्यंत आवश्यक हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि आज की पीढ़ी के पास असीम अवसर हैं, लेकिन उन्हें सही दिशा में प्रयत्न करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने ज्ञान और कौशल का उपयोग न केवल व्यक्तिगत विकास के लिए, बल्कि समाज और राष्ट्र निर्माण में भी करें।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. जयपाल शर्मा, उप प्राचार्य डॉ. धर्मवीर भारद्वाज, डॉ. दलबीर कौशिक, डॉ. संतोष शर्मा, डॉ. पिंकी, डॉ. सुखदेव शर्मा, डॉ. तरुण वत्स, डॉ. सुरेंद्र शर्मा, डॉ. मंजू शर्मा, डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. मनीषा कौशिक, डॉ. कपिल कौशिक, डॉ. गीता पाठक, पूजा दूहन, मोहन कौशिक आदि स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।