मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

देश शहीद अमरजीत के बलिदान को हमेशा याद रखेगा : कृष्ण बेदी

श्रीनगर के पुंछ में राइफल की सफाई करते समय अचानक गोली चलने से शहीद अमरजीत को श्रद्धांजलि अर्पित करने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी बृहस्पतिवार को गांव जाजनवाला पहुंचे। उन्होंने शहीद के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस...
नरवाना के गांव जाजनवाला में बृहस्पतिवार को शहीद के परिजनों को सांत्वना देते कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी। -निस
Advertisement

श्रीनगर के पुंछ में राइफल की सफाई करते समय अचानक गोली चलने से शहीद अमरजीत को श्रद्धांजलि अर्पित करने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी बृहस्पतिवार को गांव जाजनवाला पहुंचे। उन्होंने शहीद के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। शहीद के पिता रमेश नैन, माता और अन्य परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और कहा कि देश शहीद अमरजीत के बलिदान को सदैव याद रखेगा।

उन्होंने कहा कि किसी भी सैनिक का जीवन देश के लिए सर्वोच्च समर्पण का प्रतीक होता है। अमरजीत ने देश सेवा के पथ पर अपने प्राणों की आहुति दी है। उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति की प्रेरणा देता रहेगा, गौरतलब है कि शहीद अमरजीत, जो भारतीय सेना की 7 जाट बटालियन में नायक पद पर तैनात थे। श्रीनगर के पुंछ में सोमवार को राइफल की सफाई करते समय अचानक गोली चल जाने से उनकी मृत्यु हो गई। कैबिनेट मंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि अमरजीत की शहादत उनके परिवार व गांव के साथ-साथ पूरा देश एवं समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है। शहीद अमरजीत देश की माटी के सच्चे सपूत थे। उनका नाम इतिहास के पन्नों में सदा के लिए स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments