रिश्वत के आरोप में पकड़े नप क्लर्क ने पूछताछ में पार्षद और नप अधिकारियों के बताये नाम
नगर परिषद में ठेकेदार से 60 हजार के रिश्वत लेने के आरोप में बृहस्पतिवार को पकड़े कौशल राेजगार निगम के तहत लगे क्लर्क हिमांशु को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने क्लर्क को एक दिन के रिमांड पर विजिलेंस को सौंप दिया। ठेकेदार सत्यनारायण ने विजिलेंस को बताया कि उसने सेक्टर-3 में शौचालय निर्माण के अलावा डंपिंग प्वाइंट पर कार्य किए थे। आरोप है कि जब उसने बकाया डेढ़ लाख की पेमेंट मांगी तो हिमांशु क्लर्क ने उससे सारे कार्य के बिलों की एवज में 80 हज़ार रुपए रिश्वत मांगी। जबकि सौदा 60 हजार में हो गया। जिस पर एसीबी ने सिरसा व फतेहाबाद की टीम तैयार करके बृहस्पतिवार को छापा मारा तथा क्लर्क हिमांशु को 60 हज़ार लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। क्लर्क हिमांशु को शुक्रवार को अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुष्ट सूत्रों ने बताया कि हिमांशु ने पूछताछ में एक पार्षद और नगर परिषद् अधिकारियों को नाम बताये हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी जुगल किशोर ने बताया कि शुक्रवार को हिमांशु को रिमांड पर लेकर पूछताछ चल रही है। इस रिश्वत कांड में जिसकी भी संलिप्तता पाई गई, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
