Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नप ने शॉपिंंग मॉल के सपने दिखाकर लूटा

भाजपा जिला सचिव को कैबिनेट मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसे ट्रेड टावर के दुकानदार, लगाया आरोप ट्रेड टावर मार्केट के दुकानदारों ने नगर परिषद पर शॉपिंग माॅल के सपने दिखाकर लूटने का आरोप लगाया...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सिरसा में बुधवार को भाजपा जिला सचिव को ज्ञापन देते ट्रेड टॉवर मार्केट के दुकानदार। -हप्र
Advertisement

भाजपा जिला सचिव को कैबिनेट मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसे ट्रेड टावर के दुकानदार, लगाया आरोप

Advertisement

ट्रेड टावर मार्केट के दुकानदारों ने नगर परिषद पर शॉपिंग माॅल के सपने दिखाकर लूटने का आरोप लगाया है। इस बारे दुकानदारों ने भाजपा जिला सचिव बलजिंद्र जोसन को कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी के नाम ज्ञापन सौंपा। दुकानदारों ने बताया कि वे सभी नगर परिषद की ठगी का शिकार हैं। दरअसल नगर परिषद ने वर्ष 2011-12 में एक शाॅपिंग मॉल का नक्शा दिखाते हुए मनचाहे दामों पर दुकानों की बोली करवा दी। नक्शे के अनुसार बेसमेंट में पार्किंग, पहली व दूसरी मंजिल पर बड़े-बड़े शोरूम, तृतीय मंजिल पर नगर परिषद का कार्यालय बनाया जाना था। इस समय मार्केट खस्ताहाल है। न पानी, न सीवरेज और न ही कोई सफाई है।

Advertisement

2013-14 से ही दुकानदार कई बार कमेटी के चक्कर लगा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि वे किराया भी नियमित भरते रहे, लेकिन लगभग 6 साल के लम्बे इंतजार के बाद जब निर्माण शुरू नहीं हुआ तो दुकानदारों ने नगर परिषद व जिला प्रशासन को पत्र देते हुए मजबूरन किराया बंद कर दिया।

उन्होंने बताया कि सीएम विंडो से हितेश खुराना व कष्ट निवारण समिति के तत्कालीन चेयरमैन कृष्ण बेदी ने भी दुकानदारों के साथ नगर परिषद की ठगी को मानते हुए उचित कार्यवाही का विश्वास दिलाया। कृष्ण बेदी ने तत्कालीन डीसी प्रभजोत सिंह को निर्देश भी दिए कि जब तक मामले की जांच सीएम फ्लाइंग से नहीं हो जाती, तब तक दुकानदारों से किराया न लिया जाए।

लेकिन 2011-12 में जो दुकानें सब्जबाग दिखाकर 7 हजार से 15 हजार रुपए प्रतिमाह किराये पर दी थी वही दुकानें 2019 में मात्र 3 हजार रुपए में प्रति माह किराये पर दे दी। भाजपा जिला सचिव बलजिंद्र जोसन ने दुकानदारों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या को मंत्री के समक्ष रखा जाएगा और उन्हें न्याय दिलाया जाएगा।

ज्ञापन देने वालों में दुकानदार रमेश कुमार, मनीष कुमार, गोल्ड मेहता, राजकुमार, रोहताश, जोगिंद्र कंबोज, राजेश कुमार, राजकुमार, पूूजारानी, संदीप कुमार, चिक्की मेहता, रामकिशन, सतपाल सहित अन्य भी मौजूद रहे।

Advertisement
×