दो लाख की नकदी, बाइक चोरी की गुत्थी सुलझी, आरोपी काबू
बड़ागुढ़ा (निस) :
बड़ागुढ़ा पुलिस ने गांव साहुवाला प्रथम क्षेत्र में स्थित कंपनी के केबिन से नकदी व बाइक चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी को काबू कर लिया। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि जिला जींद निवासी राजेश कुमार ने शिकायत दी कि गांव साहूवाला प्रथम में श्याम कंट्रक्शन इंजीनियर कंपनी के नाम से बजरी, तारकोल का प्लांट लगाया हुआ है।
बीती 6 जून को प्लांट में बने केबिन में रखे मेज की दराज से दो लाख रुपये व एक बाइक कोई अज्ञात युवक चोरी करके ले गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम ने जांच के दौरान कार्रवाई करते हुए आरोपी नारायण महत्रा निवासी शिवपुर, नेपाल हाल मोंगा फोटोस्टेट वाली गली, मौड़ मंडी पंजाब को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा बाइक बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए युवक से पूछताछ जारी है।