मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अनिकेत की मौत का नहीं खुला भेद, नहर में मिला था शव

सफीदों की आवासीय बस्ती आदर्श कॉलोनी के जिस 25 वर्षीय युवक अनिकेत के शव को रजाना गांव के समीप रजबाहा से 11 अगस्त को बरामद किया गया था। उसके बाद उसकी कार को पुलिस ने 14 अगस्त को सफीदों मंडी...
Advertisement

सफीदों की आवासीय बस्ती आदर्श कॉलोनी के जिस 25 वर्षीय युवक अनिकेत के शव को रजाना गांव के समीप रजबाहा से 11 अगस्त को बरामद किया गया था। उसके बाद उसकी कार को पुलिस ने 14 अगस्त को सफीदों मंडी व शहर के बीच हांसी शाखा नहर से बरामद कर लिया था। जब तक मृतक अनिकेत की कार बरामद नहीं हो पाई थी तब तक उसकी हत्या करके नहर में फेंक दिए जाने की अटकलें लगाई जा रही थी। मृतक के ताऊ विनोद प्रजापत ने उसकी हत्या कर दिए जाने की आशंका जताई थी लेकिन कार बरामद हो जाने के बाद मामले ने दूसरा मोड़ ले लिया। अब परिजनों को संदेह है कि नहर की पटरी के रास्ते पर सामने से आए किसी वाहन ने उसकी कार को टक्कर मारी होगी जिसके कारण कार नहर में गिरने से उसकी मौत हो गई। दुर्घटनास्थल के एक समीप एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में मृतक की कार पूर्व दिशा से नहर की पटरी के रास्ते पर रात में आती दिख रही है और जैसे ही वह सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से ओझल होती है, कुछ सेकंड में ही धमाके की आवाज सुनाई पड़ती है लेकिन वह दृश्य सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में उपलब्ध नहीं है। बता दें कि सफीदों के वार्ड 13 की आवासीय बस्ती आदर्श कॉलोनी के अनिकेत का शव 11 अगस्त को सफीदों-जींद स्टेट हाईवे के साथ रजाना गांव के समीप एक रजबाहे से बरामद किया गया था। इस रजबाहा में किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश होने की सूचना रजाना के सरपंच प्रतिनिधि सुमित कुमार ने पुलिस को दी थी। पुलिस को दिए बयान में मृतक के भाई रजनीश ने बताया था कि अनिकेत बीती 8 अगस्त को एक दोस्त विकास मलिक के बच्चों को दिल्ली छोड़ने गया था। अगले दिन 9 अगस्त को उसने अनिकेत के फोन पर संपर्क किया तो उसका फोन बंद था। परिजन उसे तलाशते रहे और 11 अगस्त को उसकी लाश रजाना के समीपवर्ती रजबाहा से मिली थी। पुलिस ने इसे इत्तफाकिया मामला बनाकर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था। अब मृतक के परिजनों के अनुरोध पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement
Advertisement