नगर निगम ने रेलवे से मांगा 10 फुट का रास्ता
आयुक्त ने लिखा है कि रेलवे ने रेल ट्रैक को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से दीवार खड़ी कर दी है जिस कारण कॉलोनीवासियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
ईदगाह कॉलोनी में तो रास्ता इतना संकरा हो गया है कि एक दूसरे की छतों को रास्ते के तौर पर इस्तेमाल करना पड़ रहा है। पीने के पानी की लाइन एवं सीवर लाइन दीवार के उस तरफ जाने से जन सुविधाओं को जारी रखने में समस्या उत्पन्न हो गई है तथा कूड़े वाली गाडिय़ां भी घरों तक नहीं पंहुच रही हैं।
रेलवे को लिखले पत्र में कहा गया है कि रेलवे ने पहले भी सुंदर सांवरी समेत कई कॉलोनियों को 10 फुट रास्ता देने का प्रस्ताव मंजूर कर दिया था जिसके बदले गांव जगदीशपुर में रेलवे को बदले में जमीन आबंटित कर दी गई थी। परंतु अब जब दीवार करने की बारी आई तो ईदगाह कॉलोनी व ज्ञान नगर के पीछे 10 फुट का रास्ता नहीं छोड़ा गया बल्कि घरों से सटाकर दीवार कर दी गई। दोनों कॉलोनी वासी पिछले दो वर्षों से इस समस्या को झेल रहे हैं और अपने घर खाली करने को तैयार बैठे हैं।
सुंदर सांवरी समेत सभी कॉलोनियों को रास्ता दिलवाने के लिए 2020 में प्रयास शुरू किये गए थे। दिल्ली जाकर रेलवे के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया। कुछ कॉलोनियों को रास्ता नहीं मिल पाया है जिसे सिरे चढाने के प्रयास लगातार जारी हैं।
राजीव जैन, मेयर सोनीपत