मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नगर निगम ने रेलवे से मांगा 10 फुट का रास्ता

रेलवे द्वारा दीवार करने से दो कॉलोनियों का रास्ता हुआ बंद
राजीव जैन, मेयर सोनीपत
Advertisement
नगर निगम आयुक्त ने ज्ञान नगर व ईदगाह कॉलोनी वासियों को रेलवे लाइन के साथ 10 फुट का रास्ता देने के लिए उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है। आयुक्त ने प्रस्ताव दिया है कि यदि रेलवे अगर इन दोनों कॉलोनियों से 10 फुट रास्ता छोड़कर दीवार बनाता है तो निगम बदले में जमीन रेलवे विभाग को देने के लिए तैयार है।

आयुक्त ने लिखा है कि रेलवे ने रेल ट्रैक को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से दीवार खड़ी कर दी है जिस कारण कॉलोनीवासियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

Advertisement

ईदगाह कॉलोनी में तो रास्ता इतना संकरा हो गया है कि एक दूसरे की छतों को रास्ते के तौर पर इस्तेमाल करना पड़ रहा है। पीने के पानी की लाइन एवं सीवर लाइन दीवार के उस तरफ जाने से जन सुविधाओं को जारी रखने में समस्या उत्पन्न हो गई है तथा कूड़े वाली गाडिय़ां भी घरों तक नहीं पंहुच रही हैं।

रेलवे को लिखले पत्र में कहा गया है कि रेलवे ने पहले भी सुंदर सांवरी समेत कई कॉलोनियों को 10 फुट रास्ता देने का प्रस्ताव मंजूर कर दिया था जिसके बदले गांव जगदीशपुर में रेलवे को बदले में जमीन आबंटित कर दी गई थी। परंतु अब जब दीवार करने की बारी आई तो ईदगाह कॉलोनी व ज्ञान नगर के पीछे 10 फुट का रास्ता नहीं छोड़ा गया बल्कि घरों से सटाकर दीवार कर दी गई। दोनों कॉलोनी वासी पिछले दो वर्षों से इस समस्या को झेल रहे हैं और अपने घर खाली करने को तैयार बैठे हैं।

 

सुंदर सांवरी समेत सभी कॉलोनियों को रास्ता दिलवाने के लिए 2020 में प्रयास शुरू किये गए थे। दिल्ली जाकर रेलवे के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया। कुछ कॉलोनियों को रास्ता नहीं मिल पाया है जिसे सिरे चढाने के प्रयास लगातार जारी हैं।

राजीव जैन, मेयर सोनीपत

 

 

 

Advertisement
Tags :
ईदगाह कॉलोनीनगर निगम आयुक्तमेयर सोनीपतराजीव जैनराजीव जैन मेयरसोनीपत
Show comments