राव नरेंद्र के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के हौंसले होंगे बुलंद : सुरेश रोड़
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुरेश रोड़ ने प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह से उनके आवास पर मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि राव नरेंद्र सिंह कांग्रेस विचारधारा के प्रखर नेता हैं और प्रदेश की 36 बिरादरी के...
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुरेश रोड़ ने प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह से उनके आवास पर मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि राव नरेंद्र सिंह कांग्रेस विचारधारा के प्रखर नेता हैं और प्रदेश की 36 बिरादरी के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर संगठन को नई दिशा देने की क्षमता रखते हैं। प्रवक्ता सुरेश रेाड़ ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष के पदग्रहण का ऐतिहासिक अवसर 6 अक्तूबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय चंडीगढ़ में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने पूरे प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे भारी संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेकर संगठन की एकता और मजबूती का परिचय दें। सुरेश रोड़ ने कहा कि राव नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हौसला और भी बुलंद होगा और प्रदेश में संगठनात्मक ढांचा और सुदृढ़ बनेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि नवनियुक्त अध्यक्ष की कार्यशैली से कांग्रेस का जनाधार और बढ़ेगा। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि स्वागत समारोह में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी बीके हरिप्रसाद व नेता विधायक दल चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्य तौर पर उपस्थित रहेंगे। इनके साथ प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।