ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विधायक ने एसडीओ से की जवाबतलबी

चौटाला में गलियों के निर्माण में अनियमितता के खिलाफ धरना
Advertisement

गांव चौटाला में गलियों के निर्माण में अनियमितताओं का मामला सोमवार को भी गर्माया रहा। ग्रामीणों ने सोमवार को भी अपना धरना जारी रखा और विभाग पर सीवरेज लाइन बिछाने के बाद सड़कों के निर्माण में धांधली का आरोप लगाया। हलका विधायक आदित्य देवीलाल भी ग्रामीणों के धरने को समर्थन देने पहुंचे, उन्होंने ग्रामीणो को मुद्दे को विधानसभा में उठाने का भरोसा दिलाया। विधायक की मौजूदगी में जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ विशाल ज्याणी ने निर्माणाधीन सड़क पर बिछाई गई जीएसबी के सैंपल भी लिए। विधायक ने निर्माण के संदर्भ में अधिकारी से काफी तीखे सवाल किये। एसडीओ ने तकनीकी तथ्यों सहित विभागीय पक्ष को रखा। बता दें कि रविवार को धरनारत ग्रामीणों ने बिना बजरी-पत्थर के मिट्टी पर सीमेंट-कंक्रीट (सीसी) की गलियों की हालत ‘स्पंजी रसगुल्ले’ होने के आरोप लगाये थे। ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को डबवाली में एसडीएम अर्पित संगल से भी मिला। उन्होंने एसडीएम को बताया कि गांव की कई गलियों और मुख्य सड़कों को सीवरेज के काम के लिए खोदा गया है। पुरानी सड़कें अच्छी बनी हुई थीं, लेकिन अब जो सड़कें बन रही हैं, उनमें भारी अनियमितताएं की जा रही हैं। जिस पर एसडीएम ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित ठेकेदार घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर रहा है, जिससे नवनिर्मित सड़कें ज़्यादा दिन नहीं टिकेंगी। ग्रामीणों ने विभाग से मामले का तुरंत संज्ञान लेने और दोषी ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई।

Advertisement
Advertisement