विधायक ने सेवा पखवाड़े के तहत स्कूल में किया पौधारोपण
गांव टयोंठा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वन विभाग की ओर से सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पूंडरी विधायक सतपाल जांबा पहुंचे, अध्यक्षता वनराजिक अधिकारी महावीर सिंह ने की। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य रोशन लाल और जैव विविधता अधिकारी रेखा लोहान भी मौजूद रहे। विधायक सतपाल जांबा ने पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर दर्जनों पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विधायक ने सेवा पखवाड़े का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इसका मकसद लोगों में हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने की जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि लगाए गए पौधों की देखभाल भी करें, ताकि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए उपयोगी सिद्ध हों।