विधायक ने लगाई ठेकेदार व अफसरों की क्लास
मनाना रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के चौथी बार पैनल गिरने की घटना के बाद प्रशासन व सरकार की कुंभकर्णी नींद टूटी है। रविवार को जहा एचआरडीसी पंचकूला के एमडी वीरेंद्र मलिक ओवरब्रिज पर निरीक्षण करने पहुंचे थे। सोमवार को समालखा के विधायक मनमोहन भड़ाना ने पुल निर्माण मे हो रही देरी पर संज्ञान लिया ओर ठेकेदार के कार्य में नाराजगी जाहिर करते हुए ठेकेदार व पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ व जेई को फटकार लगाई। फिलहाल ओवरब्रिज का काम को रोक दिया गया है। विधायक ने इस बारे में उच्च अधिकारियों व पीडब्ल्यूडी मंत्री को अवगत कराया है। दूसरी ओर ग्रामीणों को विधायक ने पुल के शीध्र समाधान का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि मनाना रेलवे फाटक पर अगस्त 2019 से करीब 17 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज व अंडरपास का कार्य शुरू किया गया था। इसे लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से ठेकेदार को 2 साल का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन ठेकेदार विभाग की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। 5 साल बाद भी इसका निर्माण पूरा नहीं हो पाया। विधायक भड़ाना ने बताया कि 2 दिन पहले निर्माणाधीन पुल के पैनल गिरने का मामला उनके संज्ञान में आया था। इसे लेकर आज पुल का निरीक्षण किया गया, जिसमें अधिकारियों को अवगत कराकर फिलहाल पुल निर्माण रोक दिया गया है। अधिकारियों को विशेष कमेटी गठित करने के दिशा-निर्देश दिए हैं, जिसमें आगे किस तरह काम करना है।