विधायक की जीत की थी मन्नत: 41 लीटर जल की पैदल कांवड़ लेकर आया विक्रम
बहादुरगढ़ में विधायक की जीत की मन्नत मांगने वाला शिवभक्त आज कांवड़ लेकर पहुंचा तो उसका जोरदार स्वागत हुआ। विधानसभा चुनाव में बहादुरगढ़ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रहे राजेश जून की जीत की कामना को लेकर भगवान शिव से मांगी गई मन्नत पूरी होने पर नूना माजरा निवासी युवा विक्रम हरिद्वार से 41 लीटर जल की पैदल कांवड़ लेकर गांव पहुंचा है। इसके अलावा कुलासी गांव का मोहित पुत्र रामकिशन भी विधायक राजेश जून की जीत की खुशी में 41 लीटर जल की पैदल कांवड़ हरिद्वार से लेकर गांव पहुंचा है।
विधायक की जीत पर कांवड़ लाने वाले मोहित का स्वागत
विधायक राजेश जून ने उनकी जीत को लेकर हरिद्वार से कांवड़ लाने को लेकर भगवान शिव से मांगी गई मन्नत पूरी होने पर कांवड़ लेकर बहादुरगढ़ पहुंचे नूना माजरा निवासी शिव भक्त विक्रम व कुलासी निवासी मोहित का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराकर स्वागत किया व पटका पहनाकर सम्मान किया।
स्वागत व सम्मान के उपरांत नूना माजरा निवासी विक्रम ने विधायक राजेश जून को बताया कि विधानसभा चुनाव में आपकी भारी बहुमत से जीत के लिए मैने भगवान शिव से 41 लीटर जल की कांवड़ लाकर गांव के मंदिर में चढ़ाने की मन्नत मांगी थी और भगवान शिव के आशीर्वाद से बहादुरगढ़ विधानसभा की जनता ने आपको चुनाव जिताकर बहादुरगढ़ विधानसभा का प्रतिनिधित्व विधानसभा चंडीगढ़ में करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
विधायक ने उतारी कांवड़
विधानसभा चुनाव में उनकी जीत की खुशी में हरिद्वार से 41 किलो की पैदल कावड़ लाने वाले शिव भक्त विक्रम का स्वागत व सम्मान करते हुए विधायक राजेश जून ने कहा कि भगवान शिव बहुत दयालु है और सच्चे मन से जो भी भक्त उनसे मनोकामना मांगता है ,भोले बाबा उस भक्त की मनोकामना को अवश्य पूरी करते हैं। इस अवसर पर विधायक राजेश जून ने कांवड़ कंधे पर लेकर शिव भगवान से शिव भक्त विक्रम व मोहित के परिजनों व हलका वासियों के जीवन में सुख व समृद्धि की कामना की।
विधायक राजेश जून ने किया गोल्ड मेडल विजेता रोहित मान का सम्मान