मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

होमगार्ड पर हमला कर गोदाम से यूरिया के बैग ले गए बदमाश

यमुनानगर, 20 मई (हप्र) यमुनानगर के गांव ताजकपुर में 15-20 बदमाशों ने यूरिया गोदाम की सील तोड़कर गोदाम से यूरिया के कई बैग को ट्रक व टॉली में लोड कर फरार हो गए। बदमाशों ने गोदाम की सुरक्षा में तैनात...
Advertisement

यमुनानगर, 20 मई (हप्र)

यमुनानगर के गांव ताजकपुर में 15-20 बदमाशों ने यूरिया गोदाम की सील तोड़कर गोदाम से यूरिया के कई बैग को ट्रक व टॉली में लोड कर फरार हो गए। बदमाशों ने गोदाम की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड व सिक्योरिटी गार्ड से पहले मारपीट की और उन्हें बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया।

Advertisement

घटना की सूचना मिलने पर थाना सदर यमुनानगर की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल होमगार्ड को अस्पताल में भर्ती करवाया। होमगार्ड ने बताया कि तस्करों के पास असलाह भी था। जांच अधिकारी राजेश ने बताया कि फिलहाल होमगार्ड को अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश से हरियाणा में तस्करी के लिए लाए गए यूरिया से भरे एक ट्रक को मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने काबू किया था।

बता दें कि यमुनानगर प्लाईवुड का हब है और यहां बड़े स्तर पर कृषि योग्य यूरिया की तस्करी की जा रही है। प्लाई बनाने के लिए यूरिया से ग्लू बनाया जाता है। इंडस्ट्री के लिए बिना सब्सिडी वाला यूरिया का बैग 2000 रुपए में मिलता है जबकि वही बैग किसानों के लिए 270 में रुपये में सब्सिडी पर मिल जाता है। इसलिए यूरिया की तस्करी बड़े पैमाने पर की जा रही है।

Advertisement
Show comments